बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में पंचायत सरकार भवन को दूसरी जगह ले जाने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कहा मामले को बनायेंगे चुनावी मुद्दा

नालंदा में पंचायत सरकार भवन को दूसरी जगह ले जाने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कहा मामले को बनायेंगे चुनावी मुद्दा

NALANDA : नालंदा जिले के वेन प्रखंड के खैरा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को दूसरे जगह ले जाने पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। लोग इसे लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाने के मूड में हैं। इस मामले को लेकर उनका विरोध जारी है।

ग्रामीण संजय कुमार, सुरेश प्रसाद व अन्य ने बताया कि नियमानुसार पंचायत भवन उनके गांव में ही बनना चाहिए। क्योंकि यह पंचायत का सबसे बड़ा गांव है। लेकिन प्रशासन द्वारा छोटे से धरनी घाम टोला में भवन का निर्माण कराया जा रहा है। "मतदान लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया जाता है। लेकिन यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इसलिए काफी नाराज है।

ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगाए। खैरा पंचायत के 13 गांवों में से यही सबसे बड़ा रेवेन्यू गांव है और यहीं गैर-मजरूआ जमीन भी उपलब्ध है। इसके यहां बनने से कई गांव के लोगों को फायदा होगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News