मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी को दबोचने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी को दबोचने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों के हौसले सातवे आसमान पर नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस पर लगातार हमले होने का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना के रामपुर दक्षिणी गांव का है। जहां बुधवार की देर रात रामपुर हरि थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब मामले में फरार चल रहे एक शराब कारोबारी के घर छापेमारी करने पहुंची।

इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा पुलिस टीम के साथ बदसलुकी की गई। लेकिन पुलिस टीम भी पुरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को उक्त स्थल से पकड़ा गया। जिसकी पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिणी गांव निवासी संजीव कुमार अनिल राय और लालबाबू राय के रूप में हुई है। गिरफ्तार तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

पूरे मामले पर पूछे जाने पर रामपुर हरि थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब मामले में फरार चल रहा आरोपी अपने घर पर है। जिसके बाद बुधवार की देर रात पुलिस टीम छापेमारी करने शराब कारोबारी के घर पहुंची।

जहां कुछ लोगों के द्वारा पुलिस टीम के साथ बदसलुकी की गई। लेकिन पुलिस टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा की गिरफ्तार तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News