प्रेम मिलाप में डूबे नाबालिक जोड़े को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, कानून को ताक पर युवती के मांग में सिंदूर भरने के लिए किया मजबूर

KATIHAR : बीते कुछ सालों में बिहार में यह देखा जा रहा है कि प्रेमी जोड़ो को पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों द्वारा जबरन उनकी शादी करवा दी जा रही है। बिना इस बात की परवाह किए कि ऐसी शादी का परिणाम क्या होगा। कानून को दरकिनार ग्रामीणों द्वारा कराई जा रही शादी का एक और उदाहरण कटिहार जिले में देखने को मिला, जब रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके बाद दोनों प्रेमियों की रात में ही शादी करवा दी

फलका थाना का है मामला

प्रेमी जोड़ों की जबरन शादी करवाने का यह मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है। जहां एक गांव में लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए नाबालिक लड़का-लड़की के साथ पहले तो मारपीट किया और फिर रस्सी से बांधकर रखने के बाद जबरन उस लड़के के द्वारा लड़की के मांग में सिंदूर डलवा कर शादी करवा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों के नाबालिग होने की बात कह कर ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन पंचायत उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थी।


Nsmch
NIHER

भीड़ का दबाव

बताया गया कि आक्रोशित लोगों की मांग के आगे पंचायत ने कानून को दरकिनार कर नाबालिग जोड़े की शादी कराने के न सिर्फ आदेश दिए, बल्कि उनकी शादी भी करवा दी। बिना इस बात की परवाह किए कि आगे ऐसी शादी का क्या परिणाम होगा। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस शादी के बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है।