नालंदा में बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग को किया जाम

नालंदा में बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गु

NALANDA : पिछले एक सप्ताह से बिजली पानी की समस्या को झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा ग्रामीणों ने बिहटा - सरमेरा मुख्य मार्ग पर कुंभरी पुल के समीप जाम कर बिजली विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया । 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वह बिना बिजली और पानी के रहने को मजबूर है। गर्मी की वजह से ग्रामीणों को रतजग्गा करना पड़ रहा है।  ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण इस मार्ग पर सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग मजबूर होकर सड़क जाम करने पहुंचे हैं। अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कई बार गुहार लगाया जा चुका है। लेकिन कोई ठोस पहल इसके लिए नहीं की जा रही है। 

Nsmch

वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिन्द थानाध्यक्ष रौशन कुमार  मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया । तब जाकर आवागमन को फिर से सुचारु हुआ। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दी गई है। जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जाएगा ।

REPORT - PARNAY RAJ

Editor's Picks