बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परदेश से गांव पहुंचने वाले लोगों को घर में नहीं घुसने दे रहे ग्रामीण, सरकार ने सभी DM को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने का दिया आदेश

परदेश से गांव पहुंचने वाले लोगों को घर में नहीं घुसने दे रहे ग्रामीण, सरकार ने सभी DM को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने का दिया आदेश

PATNA: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर बिहार सरकार ने लॉक डाउन करने का आदेश दे दिया है. वही इस रोग के संभावित खतरे से बचने के लिए बिहार के हजारों लोग दूसरे प्रदेश से वापस अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन गांव लौटने पर भी उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है.

गांव वाले उन्हें गांव में घुसने से रोक रहे हैं. इस सूचना के बाद बिहार सरकार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि अन्य राज्यों से लौट रहे बिहार वासियों को उनके गांव में आगमन के समय ग्रामीण घरों में रहने देने में संकोच कर रहे हैं.

लिहाजा ऐसे मामलों में उन व्यक्तियों के कुछ दिनों के लिए अस्थाई आवासन की व्यवस्था करें तथा इसके लिए डीएम गांव में अवस्थित सरकारी विद्यालय भवनों पंचायत भवनों अथवा अन्य सरकारी भवनों का उपयोग करें. 

Suggested News