बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB में हिंसक झड़प, गेंहूं लदा ट्रक नेपाल जाने से रोका तो तस्करों ने SSB जवानों को बुरी तरह किया घायल

नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB में हिंसक झड़प, गेंहूं लदा ट्रक नेपाल जाने से रोका तो तस्करों ने SSB जवानों को बुरी तरह किया घायल

ARARIA : फारबिसगंज प्रखंड के कुलहनिया चंदामोहन गांव जो नो मैंस लैंड का एरिया है वहीं एसएसबी जवानों व ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें 1जवान बुरी तरह घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए फोरबिसगंज अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है। 

पूरा मामला अररिया जिले के फोरबिसगंज प्रखंड के चंदा मोहन गांव का है। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह के करीब 9 बजे का है झड़प इतनी खौफ़नाक थी कि एसएसबी को 3 कैंपों  महिला एवं पुरुष जवानों को बड़ी संख्या में बुलाना पड़ा।

  एसएसबी 56 बटालियन जोगबनी के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि स्तंभ संख्या 174/2 के पास एसएसबी के जवानों ने गेहूं से लदा दो ट्रैक्टर को नो मैंस लैंड से नेपाल जाने से रोका परंतु वहां के नजदीकी लोगों ने भीड़ बनाकर जवानों पर हमला कर दिया और एक जवान को घायल कर दिया जो सुनील सेन 56 बटालियन के जवान हैं 

वही एमडी मेराज जो गेहूं का मालिक बताता है उन्हें भी जवानों के द्वारा हिरासत में लिया है ट्रैक्टर में करीब 11 टन गेहूं बताया जाता है और ट्रैक्टर चालक फरार हो गया गेहूं को जब्ती सूची बनाकर जवानों द्वारा कैंप ले जाया गया है।।

 बताया जाता है कि फाॅरबिसगंज प्रखंड और कुर्साकांटा प्रखंड के बीच सोनामनी गोदाम थाना  क्षेत्र के सीमा पर पड़ने वाला चंदा मोहन गांव जो नो मैंस लैंड एरिया में बसा हुआ है जहां पर तस्करी का कारोबार अधिक मात्रा में किया जाता है शराब से लेकर चीनी, मटर, गेहूं , मवेशी आदि सामानों की इन दिनों तस्करी खूब होती है और कुआडी़, सिकटी, लैलौखर आदि सीमाओं से तस्करी खुलेआम होती रहती है प्रशासन देखती रहती है।


Suggested News