बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वायरल ब्वाय विराज की चमकी किस्मत, पैनोरमा ग्रुप ने गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाया

वायरल ब्वाय विराज की चमकी किस्मत, पैनोरमा ग्रुप ने गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्चा  उठाया

SUPAUL : सोशल मिडिया पर वायरल ब्वाॅय वैशाली के विराज को पनोरमा ग्रुप ने गोद लिया है, पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने वायरल ब्वाय विराज की पढाई का सारा जिम्मा उठा लिया है। श्री मिश्रा ने विराज को गोद लेकर विधिवत आधुनिक सुविधाओं से लैस पनोरमा पब्लिक स्कूल छातापुर में उनका दाखिला करवाया। और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस मौके पर विराज की माता मीरा देवी और पिता मंटू पासवान के अलावे पैनोरमा पब्लिक स्कूल प्रबंधन और तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे। पैनोरमा पब्लिक स्कूल में दाखिला होने से आठ वर्षीय विराज बेहद खुश नजर आ रहा है। मौके पर मौजूद विराज के माता पिता ने पैनोरमा पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा विराज की निशुल्क पढाई और हाॅस्टल की सुविधा सहित सभी खर्च का भार उठाने के लिए पनोरमा ग्रुप का आभार व्यक्त किया,

 कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण  बचपन से मेधावी रहे विराज को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाने को लेकर वे लोग चिंतित रहते थे, लेकिन पनोरमा ग्रुप ने विराज की पढाई का जिम्मा उठाकर अब उनके अरमान को पूरा कर दिया है, 

इस दौरान वायरल ब्वाॅय के दाखिला के मौके पर सीएमडी संजीव मिश्रा नें कहा कि  सोशल मीडिया पर वायरल विराज को देखकर वे प्रभावित हुए, उन्हे लगा कि विराज का कोंफिडेंस लेवल उंचा है और तेज-तर्रार के साथ लगनशील व मेहनती भी है, विराज के 10वीं तक की पढाई का सभी खर्च पनोरमा ग्रुप वहन करेगी, संजीव मिश्रा ने कहा कि इतना ही आगे जहां तक वो पढ़ना चाहेंगे उनकी जिम्मेदारी वो उठाएंगे।


Suggested News