शतकों के मामले में तेदुल्कर से आगे निकले विराट कोहली, की डॉन ब्रेडमेन की बराबरी, एक पारी में बनाए कई रिकॉर्ड

DESK भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन खेला जा रहा सौंवा टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए यादगार बन गया है। कोहली के लिए यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसमें एक उन्होंने न सिर्फ शानदार शतक जड़ दिया, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखवाने में कामयाब हुए।
विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 180 गेंदों में 100 रन पूरे किए, जोकि टेस्ट फॉर्मेट में उनका 29वां शतक है। कोहली ने इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली। कोहली ने अपनी पारी में 129 रन बनाए
कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 12वां शतक है और इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह जाक कैलिस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (13) के नाम हैं
टेस्ट में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथे नंबर पर टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, उन्होंने 44 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस है, जिन्होंने 35 शतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 30 शतक लगाए हैं। विराट कोहली 25 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं। ब्रायन लारा 24 शतक के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
तेंदुल्कर को छोड़ दिया पीछे
500 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के 500 इंटरनेशनल मैच में 76 शतक हो गए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इतने ही मैच में 75 शतक लगाए हैं। विराट कोहली सबसे तेज 76 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं 500वें मैच में शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। विराट ने करीब 5 साल (55 महीने) बाद भारत के बाहर टेस्ट में शतकीय पारी खेली।