सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में पहुंचे विवेक ठाकुर, लोगों ने फूल माला से लादकर किया स्वागत

SHEKHPURA : नवादा संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो के क्षेत्र की समस्या जानने पहुँचे सांसद का लोगो ने भव्य स्वागत किया। नवादा संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद पहली बार शेखपुरा जिले के बरबीघा पहुँचे भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का लोगो ने भव्य स्वागत किया।
शेखपुरा के बरबीघा पहुचते ही नवादा सांसद विवेक ठाकुर बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह चौक पर स्थित डॉ श्रीकृष्ण के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण का उन्हें नमन किया। जिसके बाद सांसद विवेक ठाकुर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण के आवास पहुँचे। जहाँ उनके आवास पर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण का उन्हें नमन किया और उनके घर प्रवेश कर उनके जन्म भूमि पर बैठ उनके द्वारा बिहार के लिए किए गए कार्यो की चर्चा किया। इस मौके पर ग्रामीण भाजपा नेता काजू सिंह प्रसुन्न कुमार भल्ला एव सेवानिवृत्त शिक्षक सुनिल सिंह अन्य सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने फुल मालाओं से लाद दिया। जिसके बाद सांसद का काफिला बरबीघा बाजार पॅहुचा। इस दौरान दर्जनों स्थानों पर नवनिर्वाचित सांसद का सम्मान किया।
इस दौरान बरबीघा के माहुरी मंडल धर्मशाला में आम लोगो से सांसद ने मुलाकात किया। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सुझाव और जानकारी मांगा। इस दौरान सांसद द्वारा प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया। जहाँ उन्होंने पत्रकारों को कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही। ताकि चुनाव के दौरान जिन कार्यकर्ताओ ने रात दिन मेहनत कर जीत दिलाया है। उन्हें सम्मानित करने का अवसर मिल सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार,अरविंद कुमार जदयू नेता अंजनी कुमार सहित कई भाजपा के नेता मौजूद रहे।
वहीँ भागलपुर जिले के सराय चौक स्थित एक स्थानीय होटल में पुनः निर्वाचित हुए सांसद अजय मंडल का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में स्वागत किया गया। इस मौके पर बीजेपी, जदयू, एलजेपी(रा), हम के तमाम बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सांसद अजय मंडल का स्वागत किया। वहीं इस मौके पर पहुंची बीजेपी के मीडिया पैनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भागलपुर का विकास होगा। जितने भी अधूरे कार्य हैं, उसे यथा शीघ्र पूरा किया जाएगा।
शेखपुरा से दीपक और भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट