LATEST NEWS

रीपोलिंग को लेकर वोटर्स का जोश हाई, नाव से कोसी नदी पार करके वोटिंग करने पहुंच रहे हैं बूथ पर

रीपोलिंग को लेकर वोटर्स का जोश हाई, नाव से कोसी नदी पार करके वोटिंग करने पहुंच रहे हैं बूथ पर

KHAGDIYA : खगड़िया के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सहरौन गांव में पुनर्मतदान को लेकर वोटर्स का उत्साह और उमंग आज देखते बन रहा है। कोसी नदी पर भले ही पुल नहीं बनी हो, लेकिन बुनियादी असुविधा के बावजूद मतदाता आज बड़ी संख्या में नाव पर सवार होकर नदी पार करके बूथ संख्या 182 और 183 पहुंच रहे हैंऔर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

आज के रीपोलिग प्रक्रिया में गांव की आधी आबादी भी पुरुषों से पीछे नहीं है। महिलाएं भरी दोपहरिया में भी नाव  से बूथ तक पहुंच रही है।और वोटिंग कर रही है।कुल मिलाकर आज पुनर्मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है।वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।आज शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

गौरतलब है कि बीते 7 मई को ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार और बूथ पर हुए हंगामा  के कारण वोटिंग नहीं हो पाई थी।लिहाजा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ संख्या 182 और 183 पर आज पुनर्मतदान हो रहा  है।

REPORT - ANISH KUMAR

Editor's Picks