पटना हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई पदों के लिए हुआ मतदान, कल होगी मतों की गणना

पटना हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई पदों के लिए हुआ मतदान, कल होगी मतों की गणना

PATNA : पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों में सबसे बड़े अधिवक्ता संघ एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मतदान पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक हुआ। 


पटना हाईकोर्ट परिसर के ही दक्षिणी पार्किंग स्थल में मतदान केंद्र बनाए गए थे। अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए कई मतदान केंद्र बनाए गए थे। खास बात यह थी कि मतपत्र में उम्मीदवारों के नाम के साथ ही साथ फ़ोटो भी छापे गए थे। कल मतगणना का कार्य सुबह साढ़े नौ बजे से किया जाएगा। 

देर रात तक परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने क्रॉस का चिन्ह लगाकर मतदाता को अपना मत देने का निर्देश रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिया गया था। 

मतदान देने के लिए मतदाताओं को एसोसिएशन द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ ही साथ अन्य विकल्प के तौर पर लाइब्रेरी कार्ड, बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र, आधार कार्ड/ पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लाने को कहा गया था।

Find Us on Facebook

Trending News