बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा दीवार का प्लास्टर, कई बच्चे हुए जख्मी

मुजफ्फरपुर के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा दीवार का प्लास्टर,  कई बच्चे हुए जख्मी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में स्कूल के स्मार्ट क्लास में पढ़ रहे बच्चे बड़े हादसे के शिकार हो गए। जिस में किसी बच्चे का सर फूटा तो किसी का हाथ टूटा। जिस के बाद स्कूल में कुछ समय के लिए भगदड़ मच गया । इस घटना में बच्चें लहूलुहान हो गए। आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुलाब पट्टी का है। जहाँ अचानक 5 वी क्लास में पढ़ रहे बच्चो पर अचानक से छत का प्लास्टर गिर गया। जिस कारण कई बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वही इस घटना में एक बच्ची का हाथ भी टूटने की बात सामने आई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार क्लास में ब्रेंच पर प्लास्टर का टुकड़ा पड़ा हुआ है। आप को बता दे कि जब क्लास चल रहा था। उसी दौरान ये गिरा तो आप सोच सकते हैं कि 5वी कक्षा के बच्चे कितने छोटे छोटे होंगे और उन पर यदि  पत्थर नुमा ये सीमेंट के प्लास्टर यदि गिरता है तो बच्चो का क्या हाल हुआ होगा। 

वही इस घटना के पीछे का कारण भवन निर्माण में लापरवाही की बात सामने आ रही है। मामले में घायल बच्चों के परिजनों का कहना है कि छत में प्लास्टर लगा हुआ था। उस पर से ही दुबारा प्लास्टर कर देने के कारण यह घटना हुआ है।

वही स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि स्कूल में हम तीन वर्ष से अपने पद पर कार्यरत हैं। उस से पहले भवन का निर्माण हुआ था और आगे ऐसे घटना न हो। इसके लिए हम पुनः मरम्मत का कार्य करवाएंगे और संबंधित अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जाएगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks