बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाटसन की तूफान में उड़ा हैदराबाद, तीसरी बार IPL चैंपियन बना चेन्नई

वाटसन की तूफान में उड़ा हैदराबाद, तीसरी बार IPL चैंपियन बना चेन्नई

NEWS4NATION DESK : सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की धुआंधार शतकीय पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। अपनी इस जीत के साथ ही चेन्नई आईपीएल में तीसरी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 

WATSON-STORMED-INTO-STORM-MADE-CHENNAI-CHAMPION-THIRD-TIME-CHENNAI4.jpg

वाटसन ने 11वीं गेंद पर खाता खोला, लेकिन इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का जबर्दस्त नमूना पेश करके 57 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये जिससे चेन्नई ने धीमी शुरुआत से उबरकर केवल 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर 2011 के बाद पहली बार खिताब जीता। वाटसन के अलावा सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 32 रन और अंबाती रायुडु ने 19 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाये। 

WATSON-STORMED-INTO-STORM-MADE-CHENNAI-CHAMPION-THIRD-TIME-CHENNAI2.jpg

सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान केन विलिमयसन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाये जबकि यूसुफ पठान ने 25 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली। शिखर धवन ने 25 गेंदों पर 26, शाकिब उल हसन ने 15 गेंदों पर 23 रन और कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया। 

WATSON-STORMED-INTO-STORM-MADE-CHENNAI-CHAMPION-THIRD-TIME-CHENNAI3.jpg

यह तीसरा अवसर है जबकि चेन्नई ने आईपीएल खिताब जीता है। इससे पहले उसने 2010 और 2011 में चैंपियनशिप जीती थी लेकिन 2012, 2013 और 2015 में उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Suggested News