बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा में हथियार लहराना दबंगों को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज किया मामला

छपरा में हथियार लहराना दबंगों को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज किया मामला

CHAPRA : जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो में सार्वजनिक रास्ते में आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक विडियो प्राप्त हुआ। जिसमें कुछ व्यक्ति सार्वजनिक रास्ते पर आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करते हुए टहलते दिख रहे हैं। 

विडियो के सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि विडियो में दिख रहे व्यक्ति रोहित कुमार पिता शिवनाथ भगत निवासी बरकुरवा थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चंपारण, तारकेश्वर सिंह पिता स्व चन्द्रकेत सिंह निवासी देवरिया थाना मशरक जिला सारण, युवराज सिंह उर्फ सुधीर सिंह पिता दीनानाथ सिंह निवासी मशरक थाना मशरक जिला सारण एवं रवि भूषण सिंह पिता श्याम सिंह निवासी बरेहिया टोला थाना मशरक जिला सारण एवं दो अज्ञात व्यक्ति हैं। 

इनमें से रोहित कुमार एवं तारकेश्वर सिंह के हाथों में स्पष्ट रूप से आग्नेयास्त्र दृष्टव्य है। इस संबंध में मशरक थाना कांड संख्या 45/24 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है। इन व्यक्तियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्दीकरण हेतु भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Suggested News