बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मीं से राहत

राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मीं से राहत

PATNA : बीते एक सप्ताह से लगातार तापमान में हो रही वृद्धि ने राजधानीवासियों सहित पूरे बिहार के लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. जिसके बाद आज गुरुवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और राजधानी पटना में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मीं से राहत मिली है. 

बारिश के होने से लोगों को गर्मी के तपन से राहत मिली है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री अधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिसके कारण लोग गर्मीं से हलकान हो रहे थें. अचानक हुई बारिश का आनंद कुछ ने भींग कर तो कुछ ने बालकनी और खिड़की से देख कर लुत्फ उठाया. . 

बदलते मौसम में रखें अपना ख्याल

आपको बता दें कि बदल रहे मौसम में हमेशा अपना ख्याल रखना चाहिए और बारिश में भींगने के बाद  तुरंत घर आ कर स्नान कर लेना चाहिए. बारिश के दिनों में इन्फेक्शन का खतरा अधिक रहता है और तरह-तरह की बिमारियों होने का डर बढ़ जाता है.  इन दिनों वायरल फीवर और बढ़ रहे डेंगू के खतरे को देखते हुए अपना ख्याल रखना चाहिए। 

Suggested News