बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में भारी बारिश के साथ खतरनाक वज्रपात की चेतावनी, 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी

पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में भारी बारिश के साथ खतरनाक वज्रपात की चेतावनी, 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी

patna : मॉनसून लगातार अपने रंग में है. आज भी पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने खतरनाक वज्रपात होने की भी आशंका जताई है. पश्चिमी एवं मध्य बिहार में कुछ एक स्थान पर भारी से अधिक बारिश होने की आशंका है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में जरूरी अलर्ट घोषित किया है.

 


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटे खतरनाक हो सकते हैं. राहत की बात है कि 27 सितंबर से बरसात में कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि बारिश के इस दौर के बाद पिछले दिनों की भांति गर्मी नहीं पड़ेगी. इधर बिहार में पिछले चौबीस घंटे में दर्जनों स्थानों पर भारी से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.  

Suggested News