बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में आज और कल हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में आज और कल हो सकती है बारिश

पटना : मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है कि मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों और बुधवार को पटना सहित अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के इलाके में बना हुआ है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ का असर भी बिहार पर पड़ेगा, जिससे बारिश होगी. 

मंगलवार को उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद आदि में बारिश की अधिक संभावना है. वहीं 29 को पूरे बिहार के लिए चेतावनी जारी की गई है.

पटना में मंगलवार को बादल छाये रह सकते हैं. दूसरी ओर दिन में धूप खिलने से रविवार की अपेक्षा सोमवार को अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ा, जबकि न्यूनतम यानी रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आई.

Suggested News