बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मई जून में नहीं बजेगी शादी की शहनाई, 24 साल बाद होगा ऐसा जब इन महीनों में नहीं है कोई शुभ मुहुर्त

मई जून में नहीं बजेगी शादी की शहनाई, 24 साल बाद होगा ऐसा जब इन महीनों में नहीं है कोई शुभ मुहुर्त

PATNA : शादियों के लिए मई जून का महीना हमेशा से महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। लेकिन इस साल इन दो महीनों में कोई शादी की शहनाई सुनाई नहीं देगी। अगले दो महीने शादी का कोई शुभ मुहुर्त नहीं है। बताया जा रहा है कि ऐसा 24 साल बाद हुआ है, जब मई और जून के महीने में शादी का कोई शुभ मुहुर्त नहीं है। इससे पहले 2000 में ऐसा हुआ था। ऋषिकेश पंचांग के अनुसार अप्रैल माह में 26 अप्रैल तक ही शादी का मुहूर्त हैं। इसके बाद गुरु प्रधान राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे और सूर्य मिलन हो जाएगा। इस कारण मांगलिक कार्यों की स्थिति नहीं बन रही है। इसके चलते 26 अप्रैल से दो महीने तक शादियां नहीं हो पाएंगी।

9 जुलाई को अगला मुहुर्त

ऋषिकेश पंचांग के अनुसार अप्रैल माह में 26 अप्रैल तक ही शादी का मुहूर्त हैं। इसके बाद गुरु प्रधान राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे और सूर्य मिलन हो जाएगा। इस कारण मांगलिक कार्यों की स्थिति नहीं बन रही है। इसके चलते 26 अप्रैल से दो महीने तक शादियां नहीं हो पाएंगी। हालांकि इस दौरान 10 मई को अक्षय तृतीया होने के कारण इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में केवल 10 मई को शादी की जा सकती है। 

शुक्र अस्त होने के कारण नहीं है मुहुर्त

अयोध्या के ज्योतिषि बताते हैं कि साल 2024 की शुरुआत हो चुका है. शादियों के लिहाज से यह साल अच्छा रहने वाला है. 24 वर्ष बाद मई और जून में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। इसकी वजह दोनों महीनों में शुक्र ग्रह का अस्त होना है. शुक्र उदित होने के बाद जुलाई में ही विवाह मुहूर्त शुरू होंगे. ऐसी स्थिति वर्ष 2000 में भी बनी थी, तब भी मई और जून में कोई विवाह मुहूर्त नहीं था. वर्ष 2023 में 81 दिन विवाह मुहूर्त थे जबकि आगामी नए साल 2024 में 77 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे।

अगले छह महीने में यह होंगे शुभ मुहुर्त

जुलाई – 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 (8 दिन)
अक्टूबर – 3,7,17,21,23,30 (6 दिन)
नवंबर – 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 ( 9 दिन)
दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 व 15( 10 दिन)




Suggested News