भैंस खरीदने के लिए गए थे, लौटने के दौरान यमराज ने रोक लिया रास्ता, दो लोगों की मौत

SITAMADHI : डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर फोरलेन के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडीहा निवासी राजेन्द्र पटेल के 55 वर्षीय बुलेंद्र पटेल व धरीक्षण साह के 62 वर्षीय पुत्र बनारसी साह के रूप में की गई 

बता दें कि शनिवार की सुबह अनियंत्रित स्विफ्ट कार की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए थे। वही कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी थी। बताया गया कि दोनों बाइक से भैंस खरीदने के लिए निकले थे।  जहां से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी।

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर सदर अस्पताल भेज दिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Nsmch
NIHER