बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पश्चिम चम्पारण बनेगा प्रोडक्शन हब, इज ऑफ डूइंग बिजनेस एंड सिंगल विंडों सिस्टम पर हुई कार्यशाला

पश्चिम चम्पारण बनेगा प्रोडक्शन हब, इज ऑफ डूइंग बिजनेस एंड सिंगल विंडों सिस्टम पर हुई कार्यशाला

पश्चिम चंपारण. उद्यम विकास को पश्चिम चंपारण में बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने बड़ी पहल की है. पश्चिम चम्पारण जिला को प्रोडक्शन हब बनाने की इस मुहीम के तहत नये आईडिया के साथ उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जायेगी। इसी को लेकर "इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

उद्योग विभाग, पटना से आए सीनियर कंसल्टेंट द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी । जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम के तहत आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत 65 लाभुकों के बीच लगभग 5.43 करोड़ रुपये तथा पीएमएफई योजना अंतर्गत 14 लाभुकों के बीच 1.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, सुजीत बरनवाल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Suggested News