MUZAFARPUR: लोगों ने सच ही कहा है कि इश्क पर किसी का जोर नहीं चलता। इश्क कब किसको किस उम्र में हो जाए यह लोगों को पता भी नहीं चलता। ऐसा ही एक प्रेम कहानी का नया मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां की शादी के 17 वर्षों के बाद एक महिला पर जब प्यार का बुखार चढ़ा तो वह अपने दो बच्चों को छोड़ अपने आशिक संग फरार हो गई है और जब पुलिस ने महिला को आशिक के साथ पकड़ा तो महिला ने कहा कि मैं अपने आशिक के साथ रहूंगी मुझे अपने पति से कोई मतलब नहीं है तो वहीं अपनी पत्नी के बेवफाई से परेशान पति ने दूसरी तरफ अब महिला को तलाक देने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दिया है।
17 वर्ष पूर्व हुई थी दोनों की शादी
पूरे मामले को लेकर पीड़ित औराई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के निवासी प्रिय रंजन ने बताया कि उनकी शादी 17 वर्ष पूर्व सीतामढ़ी जिले के माधोपुर के निवासी फूल कुमारी देवी के साथ हुई थी। जिसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच दोनों को एक पुत्र और एक पुत्री की प्राप्ति हुई। वहीं मामले में पीड़ित प्रिय रंजन ने बताया कि शादी के बाद जब एक पुत्र और एक पुत्री की प्राप्ति हुई तो दोनों बड़े होने लगे इसके बाद परिवार के भरण पोषण के लिए वह 1 साल पूर्व मुंबई चला गया और वहां प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मामले में प्रिय रंजन ने बताया कि वह मार्च में मुंबई से घर आया था और घर का कुछ काम करवाने के बाद वह फिर वापस मार्च मे ही मुंबई चला गया था। जिसके बाद घर वालों बताया कि उनकी पत्नी अपने आशिक के साथ अपने दोनों बच्चों को छोड़ फरार हो गई है। साथ ही घर में रखे गए तकरीबन डेढ़ लाख रुपये और ज्वेलरी भी अपने साथ ले गई है। जो अपनी बेटी के शादी के लिए रखा हुआ था। वहीं सूचना प्राप्त होने के बाद जब पीड़ित पति प्रिय रंजन औराई थाना की पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।
पुलिस ने महिला को थाने पर बुलाया महिला अपने आशिक के साथ थाना पर पहुंची और कहा कि मैं अपने आशिक के साथ रहूंगी मुझे पति से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही कोई बच्चे से लेना देना है। जिसके बाद बच्चों ने भी कहा कि हम दोनों को अपने पिता के साथ ही रहना है मेरे लिए मेरी मां मर गई। वहीं पूरे प्रकरण के बाद पीड़ित पति प्रियरंजन ने अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर अब मुजफ्फरपुर के न्यायालय के शरण में अपने बेवफा पत्नी से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी लगाई है।
मणि भूषण की रिपोर्ट