यह कैसा आंदोलन, बच्चों से भरी स्कूल बस में आरक्षण समर्थक आंदोलनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की, ड्राइवर की सूझबुझ से बची जान

यह कैसा आंदोलन, बच्चों से भरी स्कूल बस में आरक्षण समर्थक आंद

GOPALGANJ : बुधवार को एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद के दौरान आंदोलनकारियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर गाड़ियों की आवागमन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। तभी छात्रों से भरी एक स्कूल बस वहां पहुंच गई। आंदोलनकारियों ने यह भी ध्यान नहीं रखा कि बस में बच्चे हैं और उसे रोक दिया। इस दौरान जहां बस रूकी थी कि उसके ठीक नीचे एक टायर जल रही थी। गनीमत यह रही कि जल्द ही लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया कि बस में आग लग सकती है। जिसके बाद आनन फानन में बस को धकेल को आगे बढ़ाया गया। ड्राइवर ने भी यह ध्यान रखा कि टायर में आग नहीं लग सके। 

स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश की यह घटना शहर के अरार मोड़ के पास घटित हुई। घटनास्थल के वीडियो में प्रदर्शनकारी बस में आग लगाने की कोशिश करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्होंने आग लगाने की कोशिश की।  गोपालगंज पुलिस और जिला प्रशासन को ड्रोन कैमरे से आगजनी करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ड्रोन कैमरे से कुछ लोगों की पहचान की गई है. उन्होंने नगर थाना पुलिस को उपद्रवियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही जिन उपाद्रवियों द्वारा बस में आग लगाने की कोशिश की जा रही थी उन्हें भी जेल भेजने का आदेश दिया गया है।

Nsmch

   

Editor's Picks