परिवार में 45 साल बाद हुआ बेटी का हुआ जन्म तो ख़ुशी से झूमे घरवाले, डोली पर बिठाकर जच्चा बच्चा को लाये घर

परिवार में 45 साल बाद हुआ बेटी का हुआ जन्म तो ख़ुशी से झूमे घरवाले, डोली पर बिठाकर जच्चा बच्चा को लाये घर

CHHAPRA : कन्याओं के जन्म के बाद आमतौर पर लोग और परिवार में मायूसी छा जाती है। लेकिन एकमा के व्यवसायी ने बेटी के जन्म पर ना सिर्फ खुशियां मनाई। बल्कि डोली से प्रसूता को बच्ची के साथ डोली में लाकर गृह प्रवेश कराया। ढोल नगाड़े के बीच डोली से बेटी को घर लाने के दौरान यह लोगो के लिए कौतूहल का बिषय बना रहा। परिजन घर में नन्ही परी को लक्ष्मी का अवतार मान जश्न में जुटे है। 


बताया जा रहा है की घर में भरे पूरे परिवार और चार भाई के बीच 45 वर्षो के बाद लड़की पैदा हुई है। एकमा के रहनेवाले धीरज गुप्ता बताते है की हमारी शादी 2019 में इसुआपुर में हुई थी। उसके बाद मेरा तीन साल का बेटा है। बेटे के जन्म के तीन साल बाद बेटी पैदा होने पर घर में खुशी का माहौल है। 

हम लोग कुछ हट कर किये। क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढाओं को लेकर हमने डोली पर बैठा कर पत्नी पूजा देवी को डोली पर सजाकर ढोल बाजा के साथ घर लाया। ऐसे हमारे चाचा गणेश प्रसाद को भी चार पुत्र हैं और बेटी एक भी नही है। इससे घर में खुशी का महौल है। 

माँ दुर्गावती देवी को काफी खुशी है की घर में लक्ष्मी आई है। सावन के पहले शुभारभ्भ को ही लडकी पैदा हुई है। उस दिन जम कर पानी हुई। जब अस्पताल से घर डोली पर लाये तो भी पानी भी हुआ। जिससे परिजन नए बच्ची कोलक्ष्मी का अवतार ही मान रहे है। 

छपरा से राकेश की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News