बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा तो, आशा कार्यकर्ता और उसके बेटे को जमकर पीटा

जमुई में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा तो, आशा कार्यकर्ता और उसके बेटे को जमकर पीटा

Jamuai : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए ऱखने की अपील करने पहुंची आशा कार्यकर्ता और उसके बेटे की पिटाई की गई है।  घटना में दोनो मां-बेटे घायल हुए है और दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के खैरा प्रखंड स्थित कर्णनवादा गांव में कोरोना के संभावित खतरे को लेकर आशा कार्यकर्ता प्रतिमा कुमारी अपने बेटे और मेडिकल टीम के साथ गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग करने के लिए गई थीं। 

इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव के कुछ लोग लॉकडाउन में भी ताश खेल रहे हैं। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की सलाह दी। इसी बात पर लोग भड़क गए और मारपीट करन लगे। बताया जा रहा है कि जब उनका बेटा उन्हें बचाने गया तो असामाजिक तत्वों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना में दोनो घायल हो गये। 

हालांकि जब इस बावत जिले के एसडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। 

Suggested News