पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में राजद कोटे के एक मंत्री ने अपमानजनक टिप्पणी कर स्त्री-मर्यादा की हदें तोड़ दीं. ये सीमा तीन माह पहले तब टूटी जब बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने एक महिला नेता पर की थी. उन्होंने एक भरी जनसभा में कहा था कि दिल्ली से एक मैम हॉफ पैंट में आती हैं, घूम घूम कर वोट मांगती हैं, यही नहीं वो महिला नेत्री स्थानीय उम्मीदवारों को हरा कर चली जाती हैं. वोट मांगने के दौरान लड़कों ने उस नेत्री का फोटो खींच लिया था और उस फोटो को लड़के रात में किस किया करते थे.
बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ नेता ने लिखित शिकायत भी दी और महिला ने 04 मई 2023 को गया में टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय के एक सार्वजनिक सभा में सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र यादव की कही बातों का वीडियो प्रमाण भी दिया है. इसमें मंत्री कह रहे हैं- जहां से हम चुनाव जीत रहे हैं, जहां से तेजस्वी बाबू चुनाव जीत रहे हैं... सीधे दिल्ली से मेम आ जाएगी... कहानी सुना देते हैं, सच्चा कहानी! जब मेम आ जाएगी दिल्ली से और वह मेम जब खड़ा हो जाएगा... हाफ कपड़ा में खड़ा हो जाएगा... हाफ कपड़ा पहन के ऊपर से नीचे तक... तो सारा लड़का उसी के पीछे-पीछे चल जाएगा और सब वोट उसी को डाल देगा... और बड़का-बड़का नेता धराशाई हो जाएगा. इसी तरह एक मेम लड़ी मेरे विधान परिषद क्षेत्र से... हाफ पैंट पहन के... हाफ विदेशी कपड़ा पहन के लड़ी जिला परिषद से और जमानत जप्त कर दिया सब नेता के और अब सब खोज रहे हैं. पहले तो सब लड़का उसका फोटो रखा था अपने मोबाइल में और चुम्मा लेता था... उसको रात में सपना में भी आ रहा था. अब नजर नहीं आ रहा था. वह तो चल दिया.....ये बोल बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के थे, उन्होंने तीन महीने पहले भरी सभा में ये टिप्पणी एक महिला नेता पर की थी. इस मामले को लेकर अब कोर्ट के आदेश के बाद सहकारिता मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.बता दें महिला नेता जिला परिषद् सदस्य हैं.
केस दर्ज होने के बाद महिला नेता करिश्मा सिंह का कहना है कि हमने अपनी शिकायत के आधार पर केंद्र और राज्य के शासन-प्रशासन तक गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब कोर्ट ने पहल की है. हमें विश्वास है कि इस मामले में जरूर न्याय मिलेगा. महिला नेता करिश्मा सिंह का कहना है कि उन्होंने तमाम जगह लिखित शिकायत की थी, मुख्यमंत्री से सहकारिता मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की थी. उन्होंने राज्यपाल से भी गुहार लगाई थी. बहरहाल मंत्री जी के खिलाफ आदलत के आदेश के बाद मुकद्दमा दर्ज हो चुका है.महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में सुरेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 615 में भारतीय दंड संहिता 500/509 के तहत केस दर्ज किया गया है.महिला जिला पार्षद के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव मुसीबत में घिर गए हैं. गया कोर्ट के निर्देश पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गया एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है.