जब खुद इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम तो सामने आ गया व्यवस्था का असली सच, जानें जिलाधिकारी ने क्या कहा

SITAMADHI : जिलाधिकारी मणेश कुमार मीणा ने रविवार की रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। डीएम के अचानक से अस्पताल पहुंचने से चिकित्सक से लेकर कर्मियों में हड़कंप सा मचा रहा। हालाकि डीएम खुद का इलाज करने पहुंचे थे। जिसके बाद उनके द्वारा एमसीएच बिल्डिंग, इमरजेंसी वार्ड, कैदी वार्ड, जेनरल वार्ड में मरीज और उनके परिजनों से की व्यवस्था का फीड बैक लिया। 

डीएम ने अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग, मरीज के बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साईन बोर्ड की व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया की आज के निरीक्षण के दौरान सभी वार्डो में चिकित्सक और कर्मी उपस्थित पाए गए है। अगर बाद में शिकायत मिली तो इसपर जांच करा कार्रवाई की जाएगी।

डीएम जितनी देर अस्पताल में रुके रहे, उतनी देर तक कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान सदर उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा, उप प्रबंधक शंभू शरण सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Nsmch