गर्लफ्रेंड का सिपाही में नहीं हुआ सेलेक्शन तो वर्दी वाले ने पल में कर लिया चार साल के प्यार से ब्रेकअप, गुपचुप कर चुके थे शादी

गर्लफ्रेंड का सिपाही में नहीं हुआ सेलेक्शन तो वर्दी वाले ने पल में कर लिया चार साल के प्यार से ब्रेकअप, गुपचुप कर चुके थे शादी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा की पढ़ाई करते-करते एक दूसरे से हुआ प्यार जब युवक बन गया सिपाही तो लड़की के प्यार को दिया ठुकरा अब न्याय के लिए युवती पहुंची। मुजफ्फरपुर एसएसपी के पास वही यह कोई पहली वारदात नहीं है जहां प्यार में लोग एक दूसरे को धोखा दे देते हैं बावजूद इसके दिल है कि मानता नहीं। 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां खगड़िया जिले के रहने वाले एक युवक और एक युवती मुजफ्फरपुर में रहकर सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तभी दोनों में नैना चार हुई और दोनों एक दूसरे से दिल लगा बैठे और वह भी इस तरह की दोनों ने चोरी छुपे शादी कर ली। चार साल तक दोनो रिलेशनशिप में रहे वही जब सिपाही भर्ती परीक्षा में युवक की बहाली हो गई और युवती परीक्षा पास नहीं कर पाई तो युवक ने युवती के प्यार को ठुकरा दिया

 यह हम नहीं कह रहे बल्कि प्यार में धोखा खाई लड़की का कहना है। आज मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से मिलकर अपने पुरे प्यार के दास्तान की कहानी बताई है और न्याय की मांग की है। वही एसएसपी से मिलने के बाद पीड़ित युवती ने बताया कि वह मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाली है और वह मुजफ्फरपुर में रहकर सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी इसी क्रम में खगड़िया जिले के ही रहने वाले एक युवक से उसे प्यार हो गया था।

Find Us on Facebook

Trending News