DESK: पति पत्नी के बीच विवाद की खबरे अक्सर सामने आती रहती है। कई बार दंपति आपसी झगड़े से तंग आकर मौत तक को गले लगा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी से सामने आया है। जहां पति पत्नी के विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली। वहीं बेटे के खुदकुशी करने के बाद मृतक की माँ ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत हो गई।
दरअसल, ये दर्दनाक मामला यूपी के नवाबगंज का है। जहां बेटे के वजीफे के रुपयों को लेकर युवक का पत्नी से विवाद हो गया। इससे नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसकी बूढ़ी मां ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में लोगों ने दोनों को कस्बे के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां दोनों की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि क्योलड़िया थाना क्षेत्र के धनौर जागीर गांव में 42 वर्षीय सोमपाल अपनी 72 वर्षीय मां छंगो देवी, पत्नी जगदेई, बेटी लज्जावती, बेटे मुनीष व दया के साथ रहता था। वह मेले में झूला चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। उसका बेटा मुनीष गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। उसके वजीफे के रुपये सोमपाल के बैंक खाते में आए थे।
इसकी जानकारी विद्यालय के अध्यापक ने सोमपाल की पत्नी जगदेई को दी तो वह बैंक में रुपयों की जानकारी लेने चली गई। वहां पता चला कि सोमपाल की बाइक की किस्त में यह रुपये कट गए हैं। इसको लेकर शुक्रवार की शाम उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए सोमपाल ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गयी। इसकी जानकारी उसकी बूढी मां को हुई तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
हाल बिगड़ता देख उसकी मां ने कहा कि जब तू ही नहीं रहेगा तो मैं जिंदा रहकर क्या करूंगी। इसके बाद उसने बेटे के पास मौजूद जहर के दूसरे पैकेट को खा लिया। वहीं दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।