GAYA : राजगीर में आगामी 11 से 20 नवंबर तक होने वाली एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी डॉक्टर एसएम त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता में दी।
जिलाधिकारी डॉक्टर एसएम त्यागराजन ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत सहित चीन जापान दक्षिण कोरिया मलेशिया और थाईलैंड की कुल छह टीमें भाग ले रही है। सभी टीमों का आवासन बोधगया में हो कराया जायेगा। जिसका पूरा इंतजाम कराया गया है।
उन्होंने कहा की बोधगया से ही टीम राजगीर प्रैक्टिस और मैच खेलने के लिए जाएगी। इसके लिए बिना ट्रैफिक बंद किये सड़क मार्ग एनएच 82 पर स्काउट और पायलट की मदद से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पूरी तरह फेस्टिवल का माहौल बनाया जायेगा। विदित हो कि एशिया स्तर पर किसी बड़ी टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
गया से मनोज की रिपोर्ट