गोपालगंज -लोकतंत्र का महा पर्व गोपालगंज में सुबह सात बजे से शुरू हो गया. डीएम और एसपी ने मतदान केंद्र 121 और 122 पर अपना मतदान किया. सुबह से मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गयी थी. मतदाता प्रत्यासियों के बविष्य का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर कर रही है.
गोपालगंज लोकसभा सीट पर वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.गोपालगंज में कुल 2006 बूथ बनाए गये हैं. इन बूथों पर 20 लाख 24 हजार 673 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गोपालगंज में कुल 2 हजार 6 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों और स्थानीय पुलिस बल के अलावा दियारा इलाके में गश्त करने के लिए घुड़सवारों की स्पेशल टीम को लगाया गया है.
गोपालगंज में मुख्य लड़ाई जदयू के मौजूदा सांसद आलोक कुमार सुमन और इंडी गठबंधन की ओर से वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान के बीच ही है.