बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फैक्ट्री में काम करने के दौरान दूसरे युवक से विवाहिता के बन गए अवैध संबंध, पति बना अड़चन तो मार कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दी लाश

फैक्ट्री में काम करने के दौरान दूसरे युवक से विवाहिता के बन गए अवैध संबंध, पति बना अड़चन तो मार कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दी लाश

KATIHAR : अवैध संबंध का अंत हमेशा खौफनाक होता रहा है, नाजायज रिश्ते को  कोई भी कितना भी छुपाने का कोशिश क्यों ना करें वह एक न एक दिन बेनकाब हो ही जाता है, कटिहार रेल पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से मिले एक अज्ञात शव की पहचान मधेपुरा जिला के के रहने वाले  गुल सागर ऋषि के रूप में करते हुए जो खुलासा किया है, वह  काफी चौकने वाला है, गुल सागर की पत्नी प्रीति देवी और उसके प्रेमी पंकज ने ही 15 सितंबर को रात साजिश कर गुल सागर की हत्या करते हुए मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए उसे बनमनखी में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था

दरअसल पुलिस को 15 सितंबर को बनमनखी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव  मिला था। पुलिस को पहली नजर में ही लगा कि यह आत्महत्या के मामला नहीं है। किसी ने हत्या कर इसे आत्महत्या के रूप देने के लिए हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कई एविडेंस के सहारे कुछ ही दिनों में यह साफ हो गया है कि हत्या सिर के पीछे वार कर किया गया था और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था, पुलिस ने जब तफ़्तीश शुरू किया है तो पुलिस को इस हत्याकांड का सुराग मिल गया।

फैक्ट्री में काम करने के दौरान बना रिश्ता

पुलिस को पता चला गुलसागर की पत्नी प्रीति देवी और पंकज कुमार नामक एक युवक के बीच अवैध संबंध है और दोनों ने हीं प्लानिंग करके गुल सागर को मौत के घाट उतारा है, पुलिस को पता लगा 3 साल पहले गुल सागर और प्रीति का शादी हुआ था, दोनों से कोई बच्चा नहीं है। पुलिस को पता ये भी लगा जानकीनगर में एक प्लाई फैक्ट्री में काम करने के दौरान प्रीति और पंकज में प्यार हो गया था।  फिर क्या था पहले से  शादीशुदा दोनो प्रेमी प्रेमिका ने इस अवैध रिश्ता  में हर हद को पार करने की चाहत में गुण सागर को मौत की घाट उतार दिया फिलहाल दोनों पुलिस के गिरफ्त में है और एक दूसरे को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।

कटिहार रेल मंडल एसएसपी डॉ संजय भारती ने हत्याकांड से जुड़े एक-एक परत खोलते हुए हत्या की वजह, हत्या के कारण और हत्या से जुड़े खुलासे की पूरी कहानी को रखते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश किया गया था लेकिन कटिहार रेल पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले पर बेहतर काम करते हुए पूरी कहानी का पटाक्ष कर दिया।


Suggested News