पटना- लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम की समीक्षा शुरु हो गई है. बिहार में एनडीए को हानि उठानी पड़ी है तो इंडी गठबंधन को आठ सीटों का लाभ हुआ है. इस चुनाव में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अथक प्रचार किया है. राजद को चार लोकसभा सीटों पर विजय मिली है. कांग्रेस को तीन और वामदल को दो लोकसभा सीटें मिली हैं. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को एक भी नसीब नहीं हुई है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में लालू परिवार के दो सदस्य इस बार सियासी मैदान में थे. लालू की बड़ी बेटी मीसा ने रामकृपाल को हराया तो दूसरी बेटी को राजीव प्रताप रुड़ी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. वहीं लालू के गृह जिला गोपालगंज में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. हथुआ विधानसभा का फुलवरिया लालू यादव का पैतृक गांव है . यहां मुकेश बहनी के प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिला है.यहां महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के प्रत्याशी ताल ठोक रहे थे.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मायके वाली विधानसभा हथुआ में एनडीए प्रत्याशी को जबरदस्त समर्थन मिला है. हथुआ विधानसभा का सेलार कला गांव राबड़ी देवी का मायका है. यहां जदयू को 85 हजार 431 वोट मिले है, वहीं, वीआइपी को 59 हजार 982 वोट मिले हैं. यहां 25 हजार 449 वोटों से जदयू ने बढ़त ली.
बात तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र की. तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा के विधायक हैं जो हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में आता है. हाजीपुर से लोजपा(रा) के प्रत्याशी चिराग पासवान ने जीत दर्ज की है. इंडिया गठबंधन से राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को एक लाख 70 हजार 105 मतों के अंतर से हराया है. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार को 11248 वोट की बढ़त मिली.
तेजप्रताप यादव हसनपुरा विधानसभा के विधायक हैं. यह विधानसभा समस्तीपुर जिले में है लेकिन इसका लोकसभा क्षेत्र खगड़िया है. खगड़िया से एनडीए के लिए लोजपा(रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा जीते हैं. तेजप्रताप के विधानसभा में चिराग के प्रत्याशी को बढ़त मिली है.