कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार ! मतगणना शुरू, रुझानों में कांग्रेस ने 100 सीटों पर बनाई बढ़त, भाजपा से मुकाबला रोचक

कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार ! मतगणना शुरू, रुझानों में कांग्रेस ने 100 सीटों पर बनाई बढ़त, भाजपा से मुकाबला रोचक

DESK. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना शुरू हो गया है. राज्य के 224 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुआ. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त बनाई है. पहले आधे घंटे की मतगणना में कांग्रेस ने 100 सीटों पर बढत बना ली है. वहीं भाजपा करीब 80 सीटो पर आगे चल रही है. इन दोनों के अलावा जदएस ने भी रुझानों में करीब 12 सीटों पर बढत हासिल की है. 

कौम बनेगा कर्नाटक का किंग के लिए 10 मई को चुनाव हुआ था. राज्य में भाजपा सत्तासीन है और उसे सत्ता में दोबारा आने की चुनौती है. मतदान के बाद एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलते हुए दिखाया गया था. अब उसी अनुरूप मतगणना के पहले घंटे में भी कांग्रेस ने 100 सीटों पर बढ़त हासिल कर राज्य में सत्ता में वापसी के संकेत दे दिए हैं. हालांकि अंतिम परिणाम दोपहर बाद ही आएगा. 

स चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (शिगांव), विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (वरुणा), जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी (चन्नापटना), राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (कनकपुरा) से उम्मीदवार हैं। इसके अलावा, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (हुबली-धारवाड़ मध्य) भी प्रत्याशी हैं. शेट्टार हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इन सभी दिग्गजों के चुनावी परिणाम आएंगे।

मोदी फैक्टर के दम पर चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी राज्य का चुनावी ट्रेंड बदलना चाहती है। कर्नाटक में पिछले 38 साल से सत्ताधारी पार्टी की वापसी नहीं हुई है. यहां 1985 के बाद से सत्तारूढ़ पार्टी को रिपीट होने का मौका नहीं मिला है। फिलहाल, बीजेपी अपने दक्षिण के प्रवेश द्वार को बरकरार रखना चाहती है।

नीतीश कुमार पर भी रहेगी नजर : कर्नाटक चुनाव पर बिहार के सभी नेताओं की भी नजर रहेगी। खास तौर पर सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिश की है। उसमें काफी हद तक कर्नाटक चुनाव का परिणाम बड़ा असर करेगा। अगर नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए तो नीतीश कुमार की कोशिशों को और मजबूती मिलेगी और मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां भी ज्यादा खुलकर सामने आएगी। जदयू की तरफ से पहले ही कह दिया गया है कि कर्नाटक चुनाव के बाद ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।


Find Us on Facebook

Trending News