सनातन पर हमला करने वालों पर जदयू, राजद और कांग्रेस क्यों हैं चुप... सम्राट चौधरी ने नीतीश-लालू को खूब सुनाया

सनातन पर हमला करने वालों पर जदयू, राजद और कांग्रेस क्यों हैं चुप... सम्राट चौधरी ने नीतीश-लालू को खूब सुनाया

पटना. सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले द्रमुक नेता उदय निधि स्टालिन के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू, राजद और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश है. इस मामले में जदयू, राजद और कांग्रेस क्यों नहीं बोलती है. सनातन धर्म को खत्म करने वाला उदयनिधि का बयान आया है. इस पर राहुल गांधी , लालू यादव और घमंडिया गठबंधन को बताना चाहिए कि उनसे सहमत हैं कि नहीं. 

रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं नीतीश : वहीं जदयू को निशाने पर लेते हुए चौधरी ने कहा कि जेडीयू के द्वारा प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा है. नीतीश कुमार बताएं कि कब जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होगी. सवर्ण आयोग , अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई. बिहार में इन लोगों की तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट नीतीश कुमार दबा कर बैठे हैं. उन्होंने मांग की कि वे इसे जल्द जारी करें. 

बालू माफिया पर बोले जदयू : उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की राजनीति हैसियत 43 सीटों की हो वह चीन की बात कर रहे हैं. चीन आपका सब्जेक्ट नहीं है इसलिए ये लोग बिहार की बात करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और जदयू को चाहिए कि वह बिहार में बालू माफिया और शराब माफिया को देखे. उन्होंने वामदलों का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि चाइना वाली पार्टी और मुड़कटवा पार्टी से उनका समझौता है. 

लालू से हुआ समझौता : लालू यादव और राहुल गांधी की मटन बनाने वाली रेसिपी और मुलाकात पर तंज कसते हुए सम्राट ने कहा कि लालू यादव का पॉलिटिकल काम खाना बनाना और नाच देखना ही है. लालू यादव ने पिछड़े और दलित को लूटा है. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद ब्लैक मेल की राजनीति करते हैं. इसलिए जेडीयू ने लालू यादव से समझौता किया है कि वे मुकदमा वापस करा देंगे. इसी शर्त पर लालू यादव से जेडीयू ने समझौता किया है. उन्होंने कहा कि यह हर कोई जानता है कि लालू यादव को जदयू के नेता ही फंसाते रहे हैं.

Find Us on Facebook

Trending News