बुलेट और फ्रिज की डिमांड नहीं की पूरी तो बहू को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, मायकेवालों की शिकायत पर गोइठा के ढेर में मिली काजल की लाश

JAMUI : बिहार में दहेज हत्या के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। लगभग हर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जमुई जिले से जुड़ी है। जहां दहेज लोभी पति ने बुलेट बाइक और फ्रीज की डिमांड पूरी नहीं होने पर पत्नी की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि उसके शव को गोइठां के ढेर के बीच में छिपा दिया। मायकेवालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ट्रेस करते हुए आरोपी पति के घर पहुंची, जहां विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला।

बीते साल अप्रैल में हुई थी शादी

मृतका कान नाम काजल बताया गया है। बीते साल 13 अप्रैल 2022 को उसकी शादी जमुई के सिंकदारा थाना क्षेत्र के  गोखुला गांव निवासी रवि कुमार से संग हुई थी। हालांकि रवि का नवादा में किराना दुकान था, जहां वह पत्नी के काजल के साथ रहता था। काजल के पिता का कहना है कि एक माह पहले ही रवि को सोने की चेन दी गई थी। लेकिन उसकी दहेज की लालच लगातार बढ़ती जा रही थी। वह दहेज में बुलेट और फ्रिज की डिमांड कर रहा था। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो काजल के पति रवि कुमार , ससुर पारस सिंह, सास संगीता देवी और ननद ऋतु कुमारी ने मिलकर उसे फांसी के फंदे पर लटककर हत्या कर दी।

नवादा में हुई हत्या, कार से जमुई लेकर पहुंचे शव

हत्या के बाद शव को नवादा से एक कार से सिकंदरा थाना क्षेत्र पैतृक गांव गोखुला लेकर आए। जहां उन्होंने शव को गोईठे के बीच छिपा दिया। वहीं बेटी के मरने की भनक मिलते ही पिता ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने गोखुला स्थित पैतृक घर की तलाशी ली। जिसमें  शव को बरामद किया गया।

Nsmch

मामले में पुलिस ने मृत महिला की सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पति और ससुर फरार हो गए. इस संबंध में नवविवाहिता के पिता ने सिकंदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है