बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के बहेरा गाँव में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

गया के बहेरा गाँव में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

GAYA : बिहार के गया जिले के इमामगंज प्रखंड के चूआबार पंचायत अंतर्गत बहेरा गांव में दो बड़े हाथी के आतंक से अफरा तफरी मच गया। पूरे इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है। इस  संबंध में जदयू के प्रदेश महासचिव श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि चूआवार पंचायत के बहेरा गांव में दो बड़ा हाथी जंगल से गाँव की ओर प्रवेश कर गए है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। 

उन्होंने कहा की हाथियों के द्वारा फसल को नुकसान किया जा सकता है। वन विभाग के सभी पदाधिकारी को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में इमामगंज वन विभाग के रेंजर कुलदीप चौहान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की दो बड़े हाथी जंगल से गांव के तरफ आ गए हैं। 

उन्होंने कहा की सूचना के आधार पर सत्यापित करते हुए एक टीम गठित कर बहेरा गांव में गए हैं। जाने के क्रम में खोजबीन करने के बाद दोनों हाथी जंगल की ओर चले गए। इसको लेकर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए माइक से अनाउंसमेंट करवाया गया है की जैसे ही हाथी पर किसी को नजर पड़े तो इसकी सूचना वन विभाग को दे। और जागरूक रहे।

गया से मनोज की रिपोर्ट  

Suggested News