CM नीतीश के बेटे निशांत राजनीति में उतरेंगे ? मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र मंत्री ने सबकुछ कर दिया क्लियर,जानें....
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में उतरेंगे, इस पर कई दिनों पर राजनीतिक चर्चा जारी है. जेडीयू के कई नेताओं के बयान से भी इस तरह की चर्चा को बल मिला. वाकई में ऐसी बात है क्या, निशांत कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना उत्तराधिकारी बनाने जा रहे हैं ? इस अफवाह के बाद जेडीयू ने आधिकारिक तौर पर सबकुछ बता दिया है.
CM नीतीश के बेटे निशांत राजनीति में उतरेंगे ?
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में कदम रखने वाले हैं. वे भविष्य में जेडीयू का नेतृत्व करेंगे. दल के अंदर से ही इस चर्चा को हवा दी गई. एक-दो नेताओं ने मीडिया में बयान देकर बात को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद जेडीयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. जेडीयू कू तरफ से नीतीश कुमार के विश्वास पात्र मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है. जेडीयू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री विजय चौधरी से सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने पर सवाल पूछे गए. इस पर उन्होंने कहा कि जदयू में किसने ऐसी बात की है मुझे नहीं पता. लेकिन यह बेबुनियाद बात है. विजय चौधरी ने कहा कि हम तो पार्टी के नेताओं से भी कहेंगे इस पर कोई बयान ना दें. इस तरह के बयान से बिना मतलब का अफवाह उत्पन्न होगा. इस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा पर आज पूर्ण रूप से विराम लग गया.
वहीं, सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के हालिया बयान पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार और हमारी सरकार समाज के सभी लोगों, सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं. हमारा काम सभी वर्ग के लिए होता है. हम तो किसी वर्ग के लिए काम करते नहीं हैं.