जी 20 के बाद क्या सियासी 20- 20 खेलेंगे नीतीश?, डिनर डिप्लोमेसी क्या दिखाएगी असर ,आखिर नीतीश मोदी के तस्वीर को लेकर क्यों हो रही है इतनी चर्चा, जानिए इनसाइड स्टोरी

दिल्ली-  G20 समिट के पहले दिन यानी शनिवार शाम को डिनर पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी का आमना-सामना हुआ. 2022 में एनडीए से अलग होने के बाद मोदी और नीतीश आमने सामने थे. इस दौरान पीएम मोदी खुद नीतीश कुमार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास ले गए और उनका परिचय कराया. नीतीश कुमार और जो बाइडेन के परिचय के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर नीतीश के अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने का फोटो भी पोस्ट किया है. तो स्वाभाविक है इसके राजनीतिक अर्थ भी निकाले जाएंगे. नीतीश के बारे में माना जाता है कि नीतीश का हर कदम सधा हुा होता है और वे बिना काम के कोई भी कार्य नहीं करते. तो नीतीश कुमार का जी20 डिनर में जाना सामान्य शिष्टाचार नहीं माना जा सकता. नीतीश इस कार्यक्रम में जाने से परहेज भी कर सकते थे. वे गए ,पीएम ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति से उनका परिचय भी करवाया. 

बहरहाल इसे जानने के लिे थोड़ा सा पहले चलते हैं. माना जाता है कि  इंडिया के संयोजक बनने के समय से हीं नीतीश कुमार की लालू प्रसाद यादव से नाराजगी चल रही है. विपक्षियों को एक मंच पर लाने में नीतीश कामयाब तो हुए लेकिन नीतीश कुमार को वो तो हासिल हुआ नहीं जैसा कि 2022 के अगस्त में महागठबंधन बनने के बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा था. जब नीतीश लालू के साथ सोनिया से भेट किे थे तो जो चीजे सामने निकल कर आई थीं वैसा कुछ भी नहीं हुआ. इंडिया महागठबंधन बन गया लेकिन इससे नीतीश को कोई व्यक्तिगत फायदा होता नजर नहीं आ रहा.मुंबई बैठक में भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. संयोजक पद का मामला अधर में लटका हुआ है. एक चर्चा और राजनीतिक गलियारों में चल रही कि डिनर में शामिल हो कर नीतीश कहीं राजनीतीक दबाव राहुल लालू पर तो बनहीं बना रहे क्योकि लोकसभा का चुनाव कुछ ही महीने में होने वाला है,ऐसे में सीट को लेकर तकरार निश्चित माना जा रहा है. नीतीश कहीं सीट को लेकर दबाव की राजनीति तो नहीं कर रहे. बहरहाल इसके जवाब के लिए इंतजार करना होगा.

इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  का निमंत्रण मिलता है जिसे सीएम नीतीश स्वीकार कर लेते हैं. शनिवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया था. डिनर के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया था. नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित डिनर में पहुंचे. विपक्षी दलों की निगाह नीतीश की तरफ थी और एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इस फोटो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साथ खड़े नजर आ रहे हैं,जिसे पीएम ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है.

Nsmch
NIHER

पीएम मोदी ने खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलवाया. फोटो में  सभी नेता मुस्कुराते दिख दे रहे हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डिनर की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. एक तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन का परिचय कराते दिख रहे हैं. इस पोस्ट की अन्य तस्वीरों में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दिख रहे हैं. इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आने के संकेत मिलने शुरु हो गए हैं.

वहीं इस तस्वीर के वायरल होते हीं राजनीतिक कयासों का दौर बिहार में शुरु हो गया है. सवाल उठता है कि क्या तस्वीर के सामने आने के बाद नीतीश के राजनीतिक पासे से  राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव बैकफुट पर जाने को मजबूर होंगे या कहानी की पटकथा कुछ और होगी?