बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब बारिश से बढ़ेगी सर्दी, नए साल पर बिहार में बढ़ जाएगी ठंड, घना कोहरा भी करेगा परेशान

अब बारिश से बढ़ेगी सर्दी, नए साल पर बिहार में बढ़ जाएगी ठंड, घना कोहरा भी करेगा परेशान

पटना. नए साल के पूर्व बिहार में बारिश के आसार बने हुए हैं. राज्य में अगेल 48 घंटों के दौरान मध्यम स्तर पर बारिश का पूर्वानुमान है. इसमें कुछ जिलों में गरज के साथ छींटें पड़ने तो राज्य के कुछ जिलों में झमाझम बारिश की प्रबल सम्भावना है. मौसम विभाग ने पहले 27 दिसम्बर से ही बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बाद में हुए कुछ मौसमी बदलाव के कारण अब 28 दिसम्बर को रात से राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 

बिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र भी दक्षिण पश्चिम बिहार में बना हुआ है. इसके प्रभाव से आसमान में बादल छाए रहेंगे एवं अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 28 एवं 29 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम में सम्भावित बदलाव के कारण नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल पर सर्दी का सितम बढ़ सकता है. न सिर्फ अधिकतम तापमान बल्कि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का पूर्वानुमान है. इससे एक ओर सर्दी बढ़ेगी और दूसरी ओर इसके असर से प्रदेश में कोहरा भी घना हो सकता है. कोहरा बढ़ने पर आवागमन प्रभावित होगा जबकि धूप का असर भी कम होने से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. 


Suggested News