ड्रोन कैमरे की मदद से उत्पाद विभाग की टीम ने दियारा इलाके में की छापेमारी, गुड़ के पाश के साथ अवैध भट्ठियां ध्वस्त

GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ प्रखण्ड के दियरा इलाके के ईशापुर गाँव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे के मदद से छापेमारी की। इस दौरान कई भट्ठियों को ध्वस्त कर गुड़ के पाश को विनष्ट किया गया। वही शराब निर्माता मौके का फायदा उठाकर फ़रार होने में सफल रहे। 

दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद जिले में देशी शराब निर्माण का खेल जारी है। लेकिन उत्पाद और पुलिस की टीम शराब के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाई करते रही है। ताजा मामला जिले के मांझागढ़ प्रखण्ड के दियरा इलाका ईशापुर ग़ांव की है। जहाँ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित कर छापामारी की। 

Nsmch

छापामारी के दौरान ईशापुर दियरा इलाके के झाड़ी में अवैध शराब की एक भट्ठी को ध्वस्त किया गया। वही लगभग 6100 kg किंविक गुड़ का पाश बरामद कर विनष्ट किया गया। हालाँकि टीम के पहुंचने की भनक लगते ही शराब निर्माण कर्ता फ़रार होने में सफल रहे। इस सन्दर्भ में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चल रहा है। इस बीच जिले के कई इलाके में शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा है। 

इसी कड़ी ने में आज दियरा इलाके के ईशापुर गांव में ड्रोन के मदद से  छापेमारी की गई। इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे। जबकिं 6100 kg गुड के पाश को बरामद कर नष्ट किया गया। जबकि एक भठ्ठी को ध्वस्त किया गया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट