24 घंटे के अंदर पुलिस ने एनएच पर लुटेरा गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन शातिर अपराधी पिस्टल सहित गिरफ्तार

Darbhanga: दरभंगा के मब्बी ओपी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनएच पर लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्यवाई कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बीते रात तीन अपराधी एक बोलोरो गाड़ी जिसका नम्बर BR06P6966 के ड्राइवर को बंदूक की नोक पर गाड़ी सहित अगवा कर लिया था। जिसके बाद आपराधियों के द्वारा गाड़ी मालिक से फिरौती के रूप में 2 लाख की मांग की जा रही थी।
बता दें कि, गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसकी तत्परता से पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गाड़ी और ड्राइवर सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि बीते रात तीन अपराधी जिनका नाम राहुल राज,प्रवीण कुमार साहू, उज्ज्वल पासवान ने बोलोरो गाड़ी के साथ ड्राइवर को बंदूक के नोक पर उठा लिया था। जिसके बाद मलिक से फिरौती की मांग कर रहा था। इस मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है।
वहीं एसडीपीओं ने बताया कि इन अपराधियों का इतिहास है जिसे खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पीस्टल और एक जिंदा कारतूस और पाँच मोबाइल बरामद किया गया है। अपराधियों ने मब्बी थाना क्षेत्र के ठीक सामने मां अम्बे ढाबा से घटना को अंजाम दिया था।