बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक सप्ताह के भीतर साइबर अपराधियों ने दूसरी घटना को दिया अंजाम, शिक्षक के खाते से उड़ाए 22 हज़ार रूपये

एक सप्ताह के भीतर साइबर अपराधियों ने दूसरी घटना को दिया अंजाम, शिक्षक के खाते से उड़ाए 22 हज़ार रूपये

VAISHALI : जिले में साइबर अपराधियों का कहर लगातार जारी है. यहाँ पटेढ़ी बेलसर में साइबर फ्रॉड गिरोह के शिकार बने एक शिक्षक बने हैं. अपराधियों ने उनके खाते से 22 हजार रुपये गायब कर दिए हैं. घटना  मिश्रौलिया गाँव निवासी शिक्षक से हुई है. 

बताते चले की इसके पहले भी पटेढ़ी बेलसर में ही एक साइबर ठगी का मामला सामने आया था. मिली जानकारी के अनुसार पटेढ़ी बेलसर के रहनेवाले धर्मेन्द्र कुमार के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 86 हज़ार रूपये की निकासी कर ली.

उनका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पटेढ़ी बेलसर शाखा में है. इस मामले को लेकर उन्होंने बेलसर थाने में आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है की उनके मोबाइल पर फोन आया की प्रखंड की ओर से उनके खाते में पैसा ट्रांसफर करना है.

लेकिन उनका खाता संख्या नहीं मिल रहा है. विश्वास करके उन्होंने अपना खाता संख्या दे दिया. लेकिन थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल पर मैसेज आया की उनके खाता से पैसा कट गया है.

इसकी जानकारी उन्होंने बैंक के शाखा प्रबंधक को दी. साथ ही थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट  

Suggested News