भागलपुर एसएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला, कहा पति ने 9 बार लिया तलाक, नमाज पढ़ने के दौरान करते हैं पिटाई

भागलपुर एसएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला, कहा पति ने 9

BHAGALPUR : भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक ऐसी पीड़ित महिला अपने जान माल की गुहार लगाने पहुंची। जिनकी कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ततारपुर जब्बारचक के रहने वाली महिला, जो वर्तमान में अभी हबीबपुर में रह रही है।

उसके पति मोहम्मद अशरफ आलम ने अपनी पत्नी से शादी होने के बाद 9 बार तलाक ले चुके हैं। फिर भी उस महिला को मोहम्मद अशरफ आलम तंग करना नहीं छोड़ा है। वह जब अपने घर में नमाज पढ़ने के लिए तैयार होती है तो उसका पति उसके मुंह में दुपट्टा बांधकर पिटाई करना शुरू कर देता है।

इससे तंग आकर महिला आज वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और आवेदन के जरिए सारी बातें वरीय पुलिस अधीक्षक को बताई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब मैं नमाज पढ़ने के लिए तैयार होती हूं तभी यह मारपीट करना शुरू कर देते हैं। मुझे जान से मारने की भी कोशिश करते हैं। मुझे इंसाफ चाहिए।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट