पटना में बदमाशों ने की महिला सिक्यूरिटी गार्ड की हत्या, बंद पड़ी फैक्ट्री में मिली लाश

पटना में बदमाशों ने की महिला सिक्यूरिटी गार्ड की हत्या, बंद पड़ी फैक्ट्री में मिली लाश

PATNA : पटना में एक बार फिर बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। फतुहा में एक बंद फैक्ट्री में महिला की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र की है। 

जहां भारत गैस प्लांट के उत्तर फैक्ट्री एरिया स्थित बंद पड़ी कांटी फैक्ट्री में एक महिला गार्ड के रूप में तैनात थी। जिसकी आज फैक्ट्री में ही हत्या कर दी गई है। मृतिका की पहचान फतुहा के निसुबुचक निवासी दिनेश कुमार की पत्नी कुसुम देवी 30 वर्ष के रूप में हुई है। महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सम्भवतः महिला के साथ पहले जोर जबरदस्ती की गई है और फिर महिला के द्वारा विरोध करने पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है। 

फिलहाल स्थानीय थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंच चुकी है और सबको फैक्ट्री के बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News