बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में आरबीएचएम जूट मिल के गेट पर मजदूरों ने किया भूख हड़ताल, जमीन को मुक्त करने सहित रखी 8 सूत्री मांगे

कटिहार में आरबीएचएम जूट मिल के गेट पर मजदूरों ने किया भूख हड़ताल, जमीन को मुक्त करने सहित रखी 8 सूत्री मांगे

KATIHAR : मजदूर संघ के बैनर तले आरबीएचएम जूट मिल के मुख्य द्वार पर इंटक अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में मजदूरो ने एक दिवसीय भूख हड़ताल रखकर प्रदर्शन किया। मजदूर नेता विकास सिंह ने कहा कि लगभग 55 एकड़ ज़मीन आरबीएचएम जूट मिल के नाम पर है। जिसे बाहर के उद्द्योगपति लीज पर लेकर रखे है।

ऐसे मे पिछले कई सालों से बंद पड़े मिल की जगह दूसरा उद्योग स्थापित कर कटिहार को एक बार फिर से उद्योग नगरी के रूप में गुलजार किया जा सकता है। इंटक अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योग सृजन के लिए बिहार सरकार को बड़ा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

ऐसे में कटिहार के बंद पड़े जूट मिल के जगह दूसरे उद्योग स्थापित कर मिल को सरकार से लीज पर लिये गये निजी मालिक के चंगुल से छुड़ाकर, इस इलाके में मजदूरों के लिए रोजगार सृजन की उपाय किया जाए। मजदूरों ने कहा कि उनके आठ सूत्री मांगों के साथ साथ उद्योग के बदले उद्योग स्थापित करना उन लोगों की प्रमुख मांग है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks