बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Home  ›  Region  ›  

कल से बंद रहेगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला ! व्यवसायियों ने बैठक कर लिया फैसला, सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का लगाया आरोप

कल से बंद रहेगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला ! व्यवसायियों ने बैठक कर लिया फैसला, सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का लगाया आरोप

CHAPRA : हरिहर क्षेत्र में आयोजित विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की अब शुरुआत हो चुकी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मेला का उद्घाटन दो दिन पहले ही किया है। इस बीच सोनपुरवासियों और व्यवसयियों ने 02 दिसंबर से अनिश्चितकाल तक मेला बंद करने का आह्वान किया है। 

इस मामले को लेकर आज उनकी ओर से बैठक आयोजित की गयी। सोनपुर मेला में अभी तक थियेटर ,झुला एवं मौत का कुआँ को लाइसेंस नहीं मिलने के कारण सोनपुर चिड़ैया मठ पर सोनपुर के ग्रामीणों एवं व्यापारियों के द्वारा एक आवाज़ दिया गया।

व्यवसायियों ने कहा की जब राजगीर मलमास मेला में उद्घाटन के समय से ही थियेटर, झुला एवं मौत का कुआँ को लाइसेंस मिल सकता है तो सोनपुर में दोहरी नीति क्यों ? इसी के कारण कल दिनांक-02-12-2023 से सोनपुर मेला बंद करने का आह्वान किया गया है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट  

Editor's Picks