नौ गो नहीं पैदा करता तो वह पैदा होता ? अभी दिल्ली के अंग्रेजी अखबार में छपवाता है, कोई आईडिया है क्या...तेजस्वी पर भड़के CM नीतीश

नौ गो नहीं पैदा करता तो वह पैदा होता ? अभी दिल्ली के अंग्रेज

PATNA:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया. कुचायकोट में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने जेडीयू प्रत्याशी को जिताने की अपील की. लालू-तेजस्वी पर प्रहार करते हुए नीतीशकुमार ने कहा कि उस सबको कोई आईडिया नहीं है, कुछ जानता नहीं है, आज कल सिर्फ प्रचार-प्रसार कराता है. सिर्फ अपने बाल-बच्चा को आगे बढ़ाता है. हमलोगों के लिए पूरा बिहार ही परिवार है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग 1995 से भाजपा के साथ हैं. बीच में दो दफे उधऱ गए। लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिए. इस बार भी मौका दिए तो गड़बड़ करने लगा तो फिर से हटा दिए. इसको मतलब है क्या ...क्या किया है ? वह(लालू) नौ गो बच्चा पैदा किया, बेटा-बेटी को ही सिर्फ आगे करता है. अब कहता है है कि हम ही सब काम किए हैं, वह क्या करेगा....

तेजस्वी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह सिर्फ प्रचार प्रसार करता है, दिल्ली के अखबारों मे रोज छपता है, खासकर अंग्रेजी वाला में. कहां से छपता है.  नौ गो नहीं पैदा करता तो वह पैदा होता ? इनलोगों का कोई ठिकाना है जी, 2005 से पहले क्या स्थिति थी. नए लोग याद रखिए, पहले कोई भी आदमी घऱ से निकलता था क्या, 18 साल पुरानी बात है. पहले हिंदु मुस्लिम का झगड़ा होता था. भाजपा के साथ रहे तभी न हम मुस्लिमों के लिए काम किए. पहले स्वास्थ्य, सड़क की क्या व्यवस्था थी..एक एक काम किए हैं हमलोग. पहले लड़की साईकिल चलाती थी जी ? सभी जात की लड़की के लिए काम किए. इ सब को कोई आईडिया है ? लेकिन आज कल बोलते रहता है.