शहर के जाने-माने कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल, लॉकडाउन के बीच अपने होटल में गलत काम कराने का लगा है आरोप

NEWS4NATION DESK : झारखंड के जमशेदपुर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर के जाने-माने कोरोबारी राजीव दुग्गल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजीव दुग्गल पर अपने होटल में गलत धंधा करवाने का आरोप लगा है। 

बता दें राजीव दुग्गल शहर के कई कंपनियों के मालिक होने के साथ-साथ होटल व्यवाय से भी जुड़े है।   

क्या है पूरा मामला

दरअसल केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में सैलून खोलने की स्पष्ट मनाही है। इसके बावजूद जमशेदपुर क बिष्टुपुर के होटल अलकोर में चोरी-छुपे स्पा चलाया जा रहा था। 

Nsmch
NIHER

जिसकी सूचना पर पुलिस ने शनिवार की शाम होटल में छापेमारी की थी। जहां से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं खबर यह भी थी कि वहां दो युवतियां भी मौजदू थी। जो पुलिस को देखते ही फरार हो गई थी।  

वहीं पुलिस के अनुसार मौके से खाने-पीने की चीजें, स्नैक्स व पानी बोतल के साथ शराब भी  बरामद हुई की थी। हालांकि तीनों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया था।
 
 गौरतलब है कि इस होटल अलकोर के मालिक राजीव दुग्गल है और इसी मामले को लेकर उनपर यह कार्रवाई हुई है।