बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आसमान से लेकर जमीन तक योग ही योग, भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में किया योग

आसमान से लेकर जमीन तक योग ही योग, भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में किया योग

NEW DELHI : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अलग-अलग शहरों में इन कार्यक्रमों में राजनेता, योग गुरु, सेना के जवान और आम लोग शामिल हुए। इस दौरान आम लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने योग का शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर बुधवार को आसमान में आसन किए।

YOGA-FROM-SKY-TO-LAND-YOGA-OF-INDIAN-AIR-FORCE--DONE-IN-THE-SKY3.jpg

 भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट कर कहा, 'योग दिवस 2018 पर 15000 फीट की ऊंचाई पर योग। भारतीय वायुसेना के जाबांजों की ओर से अच्छी सेहत, खुशहाली, सौहार्द्र और शांति का अनोखा संदेश। भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों ने नीले आकाश में योग किया।' जाबांजों ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर वायु नमस्कार और वायु पद्मासन जैसे आसन किए।

YOGA-FROM-SKY-TO-LAND-YOGA-OF-INDIAN-AIR-FORCE--DONE-IN-THE-SKY2.jpg

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार सुबह देहरादून में लगभग 50 हजार लोगों के साथ योग किया। मोदी ने इससे पहले 2015 में नई दिल्ली के राजपथ, 2016 में चंडीगढ़ के कैपिटल कांप्लैक्स और 2017 में लखनऊ के रामाबाई अंबेडकर सभा स्थल में योग कार्यक्रमों में भाग लिया था।

Suggested News