पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे नूर बेचने का व्यवसाय करने वाला 25 वर्षीय युवक अजय कुमार ने ग्रिल में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक उसकी शादी हुए महज 2 वर्ष हुए थे। जिसे एक पुत्र भी है।
मृतक अजय की मां के द्वारा बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। जिससे उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और मेरा बेटा गुस्से में आकर शिरडी के पास फंदे से झूल गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक की माँ ने बताया की इसके अलावा हम लोगों को इस घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। वही घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट